Thursday, June 13, 2024
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशपुलिस मुठभेड़ में बंजारा गैंग के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो को...

पुलिस मुठभेड़ में बंजारा गैंग के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

Firozabad Encounter , फिरोजाबादः जिले की नसीरपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार रात मुठभेड़ में लूट, चोरी और गोतस्करी करने वाले बंजारा गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि बुधवार की रात नसीरपुर थाना प्रभारी प्रेम शंकर पांडे पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम फत्तेहपुर करखा अंडरपास के पास 05 संदिग्ध दिखे। जब उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की।

पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जबकि तीन बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत कॉम्बिंग की और घेराबंदी कर भाग रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..Recruitment Scam Case: प्रसन्ना रॉय के फ्लैट सहित 7 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

एएसपी ग्रामीण की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम गोपाली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खड़ीत थाना जसराना, पहलवान उर्फ इकबाल पुत्र जलालुद्दीन निवासी फगुनौल थाना जैथरा जिला एटा बताया। जबकि तीन अन्य बदमाशों ने अपने नाम रतिपाल पुत्र हेत सिंह निवासी उत्तोनो थाना सादपुरा कासगंज, बब्लू पुत्र फूला निवासी गसनपुर थाना जसरतपुर एटा और इश्तियार पुत्र जफर खां निवासी नंदराला थाना जसरतपुर एटा बताए हैं।

दो समंचों के साथ 6 कारतूस बरामद

बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, चार से छह कारतूस, 40 हजार रुपये नकद, एक लोहे की रॉड, एक रस्सी और दो डंडे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी की रात को लोटन सिंह और उनकी पत्नी ओमवती को 4-5 अज्ञात लोगों ने पीटा, कान की बालियां छीन लीं और दो भैंस लूट ले गए। इस घटना को गिरफ्तार अपराधियों ने अंजाम दिया था।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग गिरोह बनाकर लूट और चोरी की घटनाएं करते हैं। दिन में हम गांव के बाहर सुनसान घरों की रेकी करते हैं और रात में वहां से पशु चुराकर पास के पशुबाड़ों में बेचकर अवैध पैसा कमाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें