अलीगढ़: सासनी गेट क्षेत्र के जय गंज में पुरानी सम्पत्ति बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में चचेरे भाई द्वारा दखल देने पर फाइनेंस कर्मी ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली 9 साल के भतीजे के पैर में जा लगी। घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
दरअसल, अलीगढ़ जय गंज सासनी गेट के पास अजय कुमार गुप्ता की स्कूली बच्चों की टाई बेल्ट बिक्री की दुकान है, अजय के चाचा राकेश कुमार गुप्ता के बेटे राहुल और मनीष के बीच सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में कई बार अजय ने दखल देते हुए मध्यस्था का प्रयास किया।
इसी विवाद में पेशे से फाइनेंस कर्मी मनीष अपने साथी संग शनिवार देर रात चचेरे भाई अजय के घर पहुंच गया और तमंचे से कई राउंड फायरिंग कर दी हालांकि, इस हमले में अजय तो बच गया मगर बगल में बैठे अजय के 9 वर्षीय बेटे अरनव के पैर को गोली चीरते हुए निकल गई। इसके बाद मनीष भाग गया। तत्काल अरनव को पहले जिला अस्पताल और बाद में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
ये भी पढ़ें-ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- टीपू की विरासत को…
क्षेत्र अधिकारी सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह के अनुसार बच्चे की हालत खतरे से बाहर है, मामले में अभी तहरीर दी गई है जिसमें मनीष व एक अन्य प्रशांत पर नामजद आरोप है। देर रात दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…
रिपोर्ट- सद्दाम हुसैन