फर्जी मतदान पर दो पक्षों में हुई फायरिंग, महिला समेत आठ घायल

74

मथुराः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण के मतदान के बीच थाना बरसाना में ग्राम पंचायत राकौली के गांव नाहरा में फर्जी मतदान होने की सुगबुगाहट पर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर गोलियां चली। इस घटना में एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए, जबकि तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर एसडीएम गोवर्धन राहुल यादवख्त, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया। इस दौरान करीब आधा घंटा मतदान रुका रहा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों उम्मीदवार समेत 33 आरोपितों को हिरासत में लिया है।

कस्बा बरसाना में ग्राम पंचायत राकौली के नाहरा गांव में सियाराम की पत्नी और मलखान की पत्नी प्रधान पद का चुनाव लड़ रही हैं। फर्जी मतदान को लेकर दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में विवाद हो गया। बूथ के बाहर तैनात पुलिस के सामने ही गोलियां चलने लगीं। दोनों पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इससे मतदान केंद्र के पास अफरा-तफरी मच गई। लोग मतदान केंद्र से भागे निकले। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे।

यह भी पढ़ेंःदावाः कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों में आयुष…

फायरिंग व पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के तेजवीर, जगदेव, भूरी और सचिन तथा मंजू, धनेश, प्रह्लाद, शेर सिंह घायल हो गए। इसमें तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान को लेकर सियाराम और मलखान पक्ष में विवाद हुआ था। फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों उम्मीदवारों सहित 33 आरोपितों के हिरासत में लिया है।