प्रदेश

तेज आवाज के साथ जमीन फटने के बाद निकलने लगी आग, लोगों में दहशत का माहौल

धनबादः धनबाद के केंदुआडीह में मंगलवार को तेज आवाज के साथ जमीन फट गयी और उसमें से भारी मात्रा में आग और जहरीले गैस का रिसाव होने लगा। अचानक हुए इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को घटनास्थल से दूर रखने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीएल के लोयाबाद एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में मंगलवार दोपहर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद उस जगह से तेजी से आग के साथ गैस रिसाव शुरू हो गया। ब्लास्ट के बाद कुछ समय के लिए उक्त स्थल पर अफरा तफरी का माहौल रहा। उसके बाद घटनास्थल पर नजारा देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।

यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने किया जिलाधिकारियों से संवाद, कहा-जब जिले कोरोना को...

सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से लगातार लोगों से गैस रिसाव वाली जगह से दूर रहने की अपील की जा रही है। वहीं, प्रबंधन के अब तक नहीं पहुंचने से लोगों में बेहद नाराजगी भी देखी जा रही है।