Home अन्य Lucknow News : Rahul Gandhi के खिलाफ धारा 152 के तहत FIR...

Lucknow News : Rahul Gandhi के खिलाफ धारा 152 के तहत FIR दर्ज

rahul-gandhi

Lucknow News : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान से आहत होकर वाराणसी में अधिवक्ता एवं भाजपा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सिगरा थाना में तहरीर दी। जिसके आधार पर राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

राहुल पर दलित समुदाय को उकसाने के आरोप  

बता दें, वाराणसी में भाजपा के महानगर पदाधिकारी एवं अधिवक्ता अशोक कुमार ने कहा कि, राहुल गांधी का बयान जानबूझकर सिख समुदाय को उत्तेजित ​करने, विद्रोह के लिए प्रेरित करने वाला था। साथ ही भारत देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात राहुल गांधी ने कहकर देश के तमाम दलित पिछड़े समुदाय के व्यक्तियों की भावनाओं को आहत किया है। दलित समुदाय को उकसाने का भी काम राहुल ने किया है।

राहुल गांधी पर FIR दर्ज

भाजपा पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि, राहुल गांधी जो कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, वह अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भावनाओं को चोटिल करने का काम करते हुए तमाम न्यूज चैनलों पर दिखाये पड़े है। राहुल गांधी के बयान से आहत होकर ही उनके विरुद्ध FIR दर्ज करा रहा हूं।

ये भी पढ़ें: Lucknow News : नशे में धुत कार सवार ने राह चलते लोगों को रौंदा, पांच घायल

Lucknow News: सिख समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन    

बता दें कि, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान से आहत होकर सिख समुदाय के लोग पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान वाराणसी में राहुल गांधी के विरुद्ध पहली FIR दर्ज की गयी है। अधिवक्ता अशोक कुमार वाराणसी के थाना चेतगंज के अंतर्गत रंगीया महाल के निवासी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version