Uncategorized

वित्त मंत्रालय ने कहा- सबसे तेज वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत

  नई दिल्लीः मजबूत घरेलू बुनियादी सिद्धांतों और मुद्रास्फीति में नरमी की उम्मीदों के दम पर भारत वित्तीय वर्ष 2023-24 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। वित्त मंत्रालय की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी सितंबर की मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फारस की खाड़ी में हालिया घटनाक्रम से वैश्विक अनिश्चितताएं बढ़ गई हैं। इन घटनाक्रमों से कच्चे तेल की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा स्तर पर अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का खतरा ज्यादा है। अगर ऐसा हुआ तो इसका असर दुनिया के अन्य बाजारों पर भी पड़ेगा। हालाँकि, रिपोर्ट इस बात पर ज़ोर देती है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत का व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण उज्ज्वल है। यह मजबूत घरेलू बुनियादी सिद्धांतों पर आधारित है। निजी उपभोग के साथ-साथ निवेश मांग भी मजबूत हो रही है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक भारत में औद्योगिक क्षमता के उपयोग में सुधार हुआ है। इसके साथ ही प्रॉपर्टी बाजार भी अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है। यह भी पढ़ेंः-केजीएमयूः बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन है कारगर रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुमान भी इसकी पुष्टि करते हैं कि भारत वित्तीय वर्ष 2023-24 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। दरअसल, अक्टूबर में आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष के लिए वैश्विक विकास दर के अनुमान को तीन फीसदी पर बरकरार रखते हुए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 0.2 फीसदी बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, यह वैश्विक अनिश्चितताओं और ताजा भूराजनीतिक चुनौतियों के बीच भारत की आर्थिक ताकत पर वैश्विक विश्लेषकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)