Film ‘Sikandar’: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के फैंस उनके ग्रैंड कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान आने वाली ईद यानी साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। बता दें, सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। वहीं फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार फिल्म ‘सिकंदर’
बता दें, इस फिल्म से भाईजान एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। लेकिन अब सलमान खान ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। सलमान ने ‘सिकंदर’ (Sikandar) का फर्स्ट लुक शेयर किया है। वहीं आगामी फिल्म से सलमान का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें, अभिनेता सलमान खान द्वारा शेयर की गई फोटो में वह जिम में अपनी कातिलाना मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं।
सलमान के लुक ने मचाया तहलका
सुपरस्टार ने सिकंदर (Sikandar) के सेट से अपना पहला लुक शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हर तरफ साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान खान के रोल की चर्चा हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इसमें सलमान खान एक अलग किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: परिणीति-राघव की शादी को एक साल पूरे, मालदीव में मनाई पहली सालगिरह
फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, और प्रतीक बब्बर भी दिखाई देंगे।