Wednesday, October 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डMP Road Accident : ट्रक-ऑटो की टक्कर में अब तक 9 लोगों...

MP Road Accident : ट्रक-ऑटो की टक्कर में अब तक 9 लोगों की मौत, सीएम यादव ने जताया शोक

MP Road Accident : मध्य प्रदेश के दमोह जिला अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, और इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में 4 बच्चे, 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर   

बता दें, मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, सात लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं 2 घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ऑटो में 10 यात्री सवार थे। सभी लोग बांदकपुर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में धुत ट्रक डाइवर ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है।

मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार  

सभी मृतकों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि देने का ऐलान किया। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है। इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।”

ये भी पढ़ें: J&K Election: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान जारी, 3 बजे तक 46.1 प्रतिशत वोटिंग

 मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा   

उन्होंने आगे लिखा, “परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।”

MP Road Accident ट्रक का रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन 

हादसे के बाद परिवहन अधिकारी ने ट्रक संख्या MP 34ZC 5374KA का फिटनेस और परमिट निरस्त कर दिया है, साथ ही वाहन का पंजीयन भी निलंबित किया गया है, जिसके बाद कलेक्टर दमोह ने वाहनों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें