Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनFilm Devera Box Office Collection Day 5th : फिल्म 'देवरा: पार्ट 1'...

Film Devera Box Office Collection Day 5th : फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी, पांचवें दिन की इतने करोड़ की कमाई

Film Devera Box Office Collection Day 5th : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ही धमाल मचा रही है। बता दें, ‘देवरा: पार्ट 1’ में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर हैं। इस फिल्म के जरिए जान्हवी ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा है। फिल्म में इनके अलावा सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत ने अहम भूमिका निभाई है।

देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल 

बता दें, इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए करोड़ों की कमाई की। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को कमाई में इजाफा देखा गया। पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

1 अक्टूबर को किया 13.5 करोड़ का कलेक्शन

सैकनिल्क के मुताबिक, 27 सितंबर को रिलीज हुई ‘देवरा: पार्ट 1’ ने सोमवार को 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वही राजस्व में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई। ‘देवरा: पार्ट 1’ ने 1 अक्टूबर को 13.5 करोड़ का कलेक्शन किया। जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ने अब तक कुल 186 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। साथ ही फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ की कमाई की है।

ये भी पढ़ें: Devara Box Office Collection Day 6

46 लाख की हुई एडवांस बुकिंग 

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे। आज 46 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग की गई है इसलिए उम्मीद है कि फिल्म गुरुवार तक 350 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ के तेलुगु वर्जन के बाद हिंदी वर्जन को दर्शकों का ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंगलवार को हिंदी वर्जन ने 4 करोड़ 24 लाख की कमाई की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें