Featured मनोरंजन

फिल्म समीक्षक KRK गिरफ्तार, विवादित ट्वीट के मामले में हुई कार्रवाई

मुंबईः मलाड़ पुलिस ने फिल्म समीक्षक और अभिनेता कमाल रशीद खान (केआरके) को को गिरफ्तार कर लिया है। कमाल रशीद खान पर यह कार्रवाई 2020 के पुराने ट्वीट मामले में की गयी है। शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कनाल ने मलाड थाने में केआरके के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तब से वह फरार थे। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ अभिनेताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इसी आधार पर राहुल कनाल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तब से कमाल रशीद खान खान देश से बाहर थे। पुलिस ने केआरके को समन जारी कर लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। सोमवार देर रात केआरके को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लेने के बाद मलाड पुलिस को सौंप दिया गया। केआरके फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें..वाराणसी में गंगा ने धारण किया रौद्र रूप, काशी विश्वनाथ धाम...

उल्लेखनीय है कि केआरके बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के जाने जाते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है जब केआरके किसी विवादित मामले में फंसे हों। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए चर्चा में रहते हैं। वह अक्सर अपने पोस्ट के जरिए बाॅलीवुड के बड़ी हस्तियों पर हमला करते रहते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…