Film 695 Poster Release: राम मंदिर के संघर्षों को करेगी बयां

0
65

Film 695 Poster Release: अयोध्या के श्रीराम मंदिर के संघर्षाे को फिल्म 695 बयां करेगी। यह फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी। इसके पहले ही लखनऊ के विभिन्न बाजारों को इसके पोस्टर से पाट दिया है। इस पोस्टर में फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभाते आये अरुण गोविल, कलाकार मनोज जोशी, मुकेश तिवारी, गोविन्द नामदेव जैसे फिल्मी कलाकारों को स्थान दिया गया है।

फिल्म का क्यों नाम है 695

फिल्म के को प्रोड्यूसर अमित चिमनानी ने बताया कि, श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भारत के आठ सौ सिनेमाहॉलों में फिल्म को दिखाया जायेगा। फिल्म अपनी प्रसिद्धी पहले से ही प्राप्त कर चुकी है। फिल्म का नाम 695 रखा गया है, जिसके पीछे की वजह 6 अर्थात 6 दिसम्बर को विवादित ढांचा गिरा। 9 अर्थात 9 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया। 5 अर्थात पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीराम मंदिर की पहली ईंट रखकर शिलान्यास किया।

लखनऊ के इन सिनेमाघरों में लगेगी फिल्म

लखनऊ में श्रीराम मंदिर बनने का उत्साह देखते हुए ज्यादातर सिनेमा हॉल में फिल्म 695 की प्रस्तुति होगी। शहर के फन मॉल, सिनेपोलिस, क्राउन मॉल, गार्डन गनेरिया मॉल, मेगाप्लेक्स इमरॉल्ड, पलासियो मॉल, रिवरसाइड मॉल, नावेल्टी सिनेमा, लुलु मॉल, सहारा मॉल में फिल्म 695 को एक साथ शुक्रवार को रिलीज किया जायेगा।

पुलिस मुठभेड़ में बंजारा गैंग के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

लखनऊ से अयोध्या जायेंगे कलाकार

फिल्म 695 का प्रचार कर रहे कलाकारों की एक टीम शुक्रवार को लखनऊ आयेगी। यहां एक दिन रुकने के बाद फिल्मी कलाकार अयोध्या के लिए रवाना होंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शामिल में होंगे। इन कलाकारों में अरुण कोविल की सबसे ज्यादा लोकप्रियता है।

शहर में फिल्म 695 के पोस्टर लगाने और प्रचार-प्रसार का कार्य देख रही एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि, कांटेक्ट के आधार पर पोस्टर लगाने का कार्य किया गया है। इस फिल्म के रिलीज होने के पहले राजधानी लखनऊ में पोस्टर के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्हें प्रति पोस्टर भुगतान किया गया है। फिल्म की रिलीज तिथि 19 जनवरी के पहले पोस्टरों को चस्पा किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)