खेल Featured

FIFA : फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी

फूटबाल
Football.

ज्यूरिखः विश्व फुटबाल संचालन संस्था (FIFA) ने सोमवार देररात भारत के अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। फीफा ने तीसरे पक्ष के अनुचित हस्तक्षेप के कारण और नियमों के उल्लंघन के चलते यह फैसला लिया। अब भारत देश में 11-30 अक्टूबर को होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं कर सकेगा। वहीं दूसरी ओर आज मंगलवार 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप शुरू होने जा रहा है। बंगलूरू एफसी की टीम दूसरे दिन जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में 11 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें..मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार, एंटीलिया की बढ़ाई गई सुरक्षा

फीफा (FIFA) ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित करते हुए कहा कि निलंबन का फैसला "फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन" करने के चलते किया गया है। अंडर -17 महिला विश्व कप वर्तमान में भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में विश्व फुटबाल संचालन संस्था (फीफा) ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ को निलंबित करने की चेतावनी दी थी। यह चेतावनी महासंघ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दी गई थी।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 अगस्त को चुनाव होने हैं। फीफा का कहना है कि वह अपनी सदस्य इकाइयों के संचालन में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के विरुद्ध है।इधर, भारतीय फुटबॉल कप्तान और अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने बीते रविवार को ही अपने साथी खिलाड़ियों से कहा था कि फीफा की भारतीय फुटबॉल को निलंबित या प्रतिबंधित करने की धमकियों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप मैदान में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)