Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगैस रिफिल करते समय लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

गैस रिफिल करते समय लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

गोंडाः जिले के थाना उमरी बेगमगंज के कस्बा आदमपुर में गैस रिफिल करते समय लगी आग से एक मोबाइल शॉप समेत 4 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने से पूरे कस्बे में हड़कंप मचा रहा। फायर ब्रिगेड स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मारकंडे शाही ने बताया उमरी बेगमगंज थाना के आदमपुर में तीन भाइयों की कपड़ा समेत अन्य दुकानें थी। जिसमें एक दुकान में बाबू द्वारा साइकिल का पंचर बनाने का काम किया जा रहा था। उसमें एलपीजी के पांच छोटे सिलेंडर भी रखे थे। उसी सिलेंडर में आग लग जाने के कारण वह दुकान तथा बगल में उसके भाई के फर्नीचर की दुकान तथा एक अन्य भाई जो अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। यह तीनों दुकानें जलकर खाक हो गईं। इन दुकानों के बगल में एक मोबाइल शॉप भी आग की चपेट में आ गई। इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ेंःमानवता शर्मसारः अवैध संबंध के शक में पति ने सिला पत्नी…

जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उसके द्वारा बिना सक्षम अधिकारियों की अनुमति के कैसे छोटा एलपीजी सिलेंडर बेचा जा रहा था। इसके साथ ही साथ उसके द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय भी नहीं किए गए थे। आग से हुई संपत्ति के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें