Festival Special Train: दशहरा, दिवाली व छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

0
15

navratri-special-trains

मुंबई: मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए दशहरा, दिवाली और छठ त्योहार को लेकर 30 विशेष ट्रेनें (Festival Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल के मुंबई मंडल के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

CSMT-नागपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विषेश (20 सेवाएं):

ट्रेन संख्या 02139 सुपरफास्ट (Festival Special Train) विशेष 19 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सोमवार और गुरुवार को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02140 सुपरफास्ट विशेष 21 अक्टूबर से 21 नवंबर तक मंगलवार और शनिवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा धामनगांव और वर्धा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Special Trains List: रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, देखें रूट

नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (10 सेवाएं):

ट्रेन संख्या 02144 सुपरफास्ट विशेष 19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02143 सुपरफास्ट विशेष 20 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

उपरोक्त विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)