सुकमा (Sukma): जिले में एक महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करना जिला पंचायत विभाग के लिपिक सहायक ग्रेड 2 एसएस शर्मा को महंगा पड़ गया। क्लर्क की अश्लील हरकतों से तंग आकर एक महिला कर्मचारी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। क्लर्क की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोपी जिला पंचायत सुकमा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 एसएस शर्मा को कलेक्टर हारिस एस ने जिला पंचायत कार्यालय में अटैच कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति भी बनाई गई है। यह कमेटी सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। यह मामला कलेक्टर हारिस एस के संज्ञान में आने के बाद छिंदगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन समय पर जांच नहीं होने पर नई चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। डिप्टी कलेक्टर मधु टेटा की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की एक जांच समिति नियुक्त की गई है।
यह भी पढ़ेंः-Mahtari Vandana Yojana List 2024: महतारी वंदन योजना लाभार्थियों की आज जारी होगी अंतिम…
शिकायत के 15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक मामला सुकमा जिला पंचायत विभाग का है। यहां महिला कर्मचारी ने विभाग में कार्यरत लिपिक सहायक ग्रेड 2 एसएस शर्मा पर अश्लील हरकत और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। शिकायत के 15 दिन बाद भी जब लिपिक सहायक ग्रेड 2 एसएस शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित महिला कर्मचारी का गुस्सा भड़क गया और उसने कार्यालय में ही लिपिक की जमकर पिटाई कर दी। लिपिक सहायक ग्रेड 2 एसएस शर्मा की पिटाई का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता ने दूसरी बार सुकमा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित कलेक्टर, बस्तर संभाग के कमिश्नर और राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर लिपिक के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)