Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमFemale doctor murder case: ममता ने अब सीबीआई पर बनाया दबाव, दिल्ली...

Female doctor murder case: ममता ने अब सीबीआई पर बनाया दबाव, दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान

कोलकाता: आर.जी. कर अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को जांच पूरी करने के सख्त निर्देश दिए थे। अब उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच कर रही सीबीआई पर भी दबाव बनाया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को सड़कों पर उतरने के बाद ममता ने जांच पूरी करने के लिए समयसीमा तय की है।

दिल्ली में धरने की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस 18 अगस्त रविवार तक इस मामले की जांच पूरी नहीं करती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह इसे सीबीआई को सौंप देंगी। हालांकि इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। हाईकोर्ट के इस फैसले से असंतुष्ट ममता बनर्जी ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है। आर.जी. कर अस्पताल की घटना के विरोध में शुक्रवार को डोरीना क्रॉसिंग पर आयोजित जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर रविवार तक सीबीआई दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो हम बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम दिल्ली जाकर धरना देंगे और रक्षाबंधन के दिन सभी भाई-बहनों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Female doctor murder case: पूर्व प्रिंसिपल को बीच रास्ते से उठा ले गई CBI, घटना के बाद दिया था इस्तीफा

बढ़ा राजनीतिक तनाव

ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सीबीआई को डेडलाइन भी दी और कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर उतरने से भी नहीं हिचकेगी। अब देखना यह है कि सीबीआई इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई कर पाती है और क्या ममता बनर्जी की चेतावनी से कोई बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें