फर्जी कॉल कर लोगों को ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, विविध सामग्री बरामद

8

Fatehabad fake call fraud papda police station pingawan

फतेहाबाद : फर्जी फोन कॉल कर लोगों को अपना शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए साइबर थाना पुलिस की टीम ने रविवार को मेवात जिले में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ने अपना नाम जहुल निवासी ग्राम पपड़ा, थाना पिंगवां, जिला नूंह बताया है. पुलिस ने उसके घर से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, 5 हजार रुपये नकद, 3 चेक बुक, एक पीओएस मशीन, एक टैब, दो मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के 4 खाली डिब्बे बरामद किए हैं।

साइबर थाना फतेहाबाद ने रतिया के टिब्बा कॉलोनी निवासी विक्की दमड़ी नामक युवक की शिकायत पर 30 मार्च को ठगी का मामला दर्ज किया था। विक्की ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी सब्जी मंडी रतिया में दुकान है। 5 दिसंबर 2022 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह शर्मा जी को फोन कर रहा है और कुछ रुपयों की जरूरत है। उसे पैसे दे दो, वह थोड़ी देर में पैसे वापस कर देगा। विक्की ने बताया कि उन्हें लगा कि कॉल करने वाले उनके ग्राहक शर्मा जी हैं, जिन्हें वह अच्छी तरह से जानते हैं। फोन करने वाले की बातों में आकर उसने 3 अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर कुल 95 हजार रुपए उसे ट्रांसफर कर लिए।

यह भी पढ़ें-‘मन की बात’ देश की भावनाओं की अभिव्यक्ति का है मंच, बोले कर्नाटक CM बोम्मई

इसके बाद उसने उसे दूसरा नंबर दिया, जिस पर उसने 6 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद जब उसने दोबारा नंबर पर फोन किया तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर जब उन्होंने अपने ग्राहक राकेश शर्मा से बात की तो उन्होंने किसी भी तरह से पैसे मांगने से इनकार कर दिया. विक्की ने बताया कि जब उसे अपने साथ की गई ठगी का पता चला तो उसने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी जानकारी दी। इस मामले में फतेहाबाद साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई उमेद सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के क्रम में नूंह के पापड़ा गांव में छापेमारी कर युवक को उसके घर से दबोच लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)