Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाभगवान महादेव को अतिप्रिय है श्रावण मास, जानें इस माह पड़ने वाले...

भगवान महादेव को अतिप्रिय है श्रावण मास, जानें इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहार

नई दिल्लीः हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का पांचवा माह सावन होता है। जिसकी शुरूआत गुरूवार (14 जुलाई) से हो गयी है। सावन माह 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा। सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह माह बेहद पवित्र है और इस माह का खास महत्व होता है। इस माह भगवान शिव की आराधना करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही इस माह भोलेनाथ के भक्त भगवान को रिझाने के लिए कांवड़ यात्रा भी निकालते है। इस माह के प्रत्येक सोमवार को सावन सोमवार के नाम से जाना जाता है और इस दिन भगवान महादेव की आराधना की जाती है। साथ ही दूसरे दिन मंगलवार को मां पार्वती की पूजा का विधान है। इस दिन को मंगला गौरी के नाम से जाना जाता है और महिलाएं इस दिन व्रत एवं पूजन करती हैं। इस माह प्रत्येक दिन का अलग-अलग महत्व है। आइए जानते हैं इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में-

सावन मास के व्रत और त्योहार
14 जुलाई, गुरुवार- कांवड़ यात्रा प्रारंभ
15 जुलाई, शुक्रवार- जया पार्वती व्रत जागरण
16 जुलाई, शनिवार- जय पार्वती व्रत समाप्त, कारक संक्रांति, संकष्टी चतुर्थी
20 जुलाई, बुधवार- बुध अष्टमी व्रत, कालाष्टमी
24 जुलाई, रविवार-वैष्णव कामिका एकादशी, कामिका एकादशी, रोहिणी व्रत
25 जुलाई, सोमवार- प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत
26 जुलाई, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि, सावन शिवरात्रि

28 जुलाई, गुरुवार- अमावस्या, हरियाली अमावस्या
31 जुलाई, रविवार- हरियाली तीज
01 अगस्त, सोमवार- चतुर्थी व्रत, सोमवार व्रत
02 अगस्त, मंगलवार- नाग पंचमी
05 अगस्त, शुक्रवार- दुर्गा अष्टमी व्रत
08 अगस्त, सोमवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी
09 अगस्त, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत
11 अगस्त, गुरुवार- पूर्णिमा व्रत, श्री सत्यनारायण पूजा, रक्षाबंधन, श्री सत्यनारायण व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार- नराली पूर्णिमा, पूर्णिमा, वरलक्ष्मी व्रत

ये भी पढ़ें..Corona Update: 145 दिन बाद कोरोना संक्रमण के 20,139 नये मामले…

सावन में पड़ने वाले सोमवार
सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई 2022
सावन का दूसरा सोमवार- 25 जुलाई 2022
सावन का तीसरा सोमवार- 01 अगस्त 2022
सावन का चौथा सोमवार- 08 अगस्त 2022

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें