जम्मू कश्मीर

तेज बारिश और तुफान से किसानों की बढ़ी चिंता

barish-se-kisan-pareshan

गर्मी बढ़ने से किसानों के खेतों में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे थे और अब बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बाता दें, गेहूं कटाई का काम तेजी से जारी है लेकिन शनिवार को सुबह अचानक बारिश और तेज तुफान से किसानों की चिंताए बढ़ गई।  

बारिश ने भरी किसानों के दिल में दहशत

 पिछले दो सप्ताह से खेतों में कंबाइन और स्वंय किसान गेहूं की कटाई कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को भी किसानों ने गेहूं कटाई की थी। लेकिन शनिवार को बार-बार आसमानी बिजली की तेज गर्जना ने किसानों के दिलों में दहशत पैदा कर दी। शनिवार को तेज आंधी आने से गेहूं की ढेरियों पर रखी तिरपालें भी उड़ गई। अनाज की हिफाजत के लिए किसान दौड़े लेकिन मौसम के आगे बेबस हो गए। फिलहाल दो दिन और बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। इससे गेहूं की फसल को काफी नुकसान होगा। 

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील, बोले- बूथ स्तर तक पहुंचाएं...

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, अगले दो दिनों तक लगातार आंधी और छिटपुट बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम की यह स्थिति किसानों के लिए बेहद दुखदायी बन चुकी है। इस बार कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि, किसान को संभलने का मौका ही नहीं दिया। मौसम खराब रहने की वजह से इस बार गेहूं कटाई का काम पहले से ही देर से शुरू हुआ। गेहूं की फसल पकने में समय लगा है। अनाज मंडियों में भीड़ ना हो इसके लिए खरीद केंद्र भी बनाए गए है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)