Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारकिसानों ने MLA अजीत शर्मा के सामने रखी समस्याएं, मिला ये आश्वासन

किसानों ने MLA अजीत शर्मा के सामने रखी समस्याएं, मिला ये आश्वासन

भागलपुरः भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय परिसर से खेतों में जा रहे पानी और इससे फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर खानकित्ता गांव के किसानों ने रविवार को MLA अजीत शर्मा से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी समस्या रखी।

6 सालों से नहीं हो रही खेती

गौरतलब है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की स्थापना किसानों के हित के लिए की गई है। वहीं, इसका लाभ भी किसानों को मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर कृषि विश्वविद्यालय से सटे खानकित्ता गांव की खेती योग्य जमीन में लगातार कृषि विश्वविद्यालय से पानी बहाया जा रहा है। खेतों में जलजमाव के कारण करीब 500 एकड़ जमीन पर पिछले 6 वर्षों से फसल नहीं हो पा रही है। जिससे यहां के किसान परेशान हैं।

MLA ने दिया सदन में मुद्दा उठाने का आश्वासन

वही, परेशान होकर आज किसान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के आवास पर गुहार लगाने पहुंचे और किसानों ने विधायक को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की। किसानों का कहना है कि कृषि विश्वविद्यालय का गंदा पानी उनकी 500 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। जिसके कारण 5 वर्षों से अनाज नहीं है। जिसके कारण किसान भुखमरी के कगार पर हैं। वहीं, कांग्रेस विधायक ने कहा है कि वे किसानों की समस्या का मुद्दा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति समेत मुख्यमंत्री और सदन के समक्ष उठाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Bihar: केन्द्रीय मंत्री ने किया क्रय केन्द्र उद्घाटन, किसानों को मिलेंगी कई सुविधाएं

उन्होंने कहा कि बिहार और देश किसान प्रधान है और अगर अन्न उत्पादक किसान के खेत में अनाज नहीं है और सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो इस मामले को भी सदन में उठाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें