Home फीचर्ड Madhya Pradesh : अब समर्थन मूल्य पर होगी सोयाबीन की खरीदी, केंद्र...

Madhya Pradesh : अब समर्थन मूल्य पर होगी सोयाबीन की खरीदी, केंद्र ने दी राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी

shivraj-singh-chauhan

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने मोहन यादव सरकार द्वारा भेजे गए 4,892 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य (MSP) वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा

जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने कहा कि, कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे लिए किसानों की सेवा करना भगवान से प्रार्थना करने जैसा है। बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के किसान परेशान थे, क्योंकि सोयाबीन (MSP) से कम पर बिक रहा था। सबसे पहले हमने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी।

सोयाबीन खरीद के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 

वहीं कल रात हमें मध्य प्रदेश सरकार से (MSP)पर सोयाबीन खरीदने का प्रस्ताव मिला। हमने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सोयाबीन के किसानों (Soybean Farmers) को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सोयाबीन एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्हें उनकी मेहनत का वाजिब दाम मिलेगा।

दरअसल, मध्य प्रदेश में किसान (Soybean Farmers )लंबे समय से सोयाबीन की एमएसपी छह हजार रुपये करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का आंदोलन 20 दिन से चल रहा था। कई संगठन और राजनीतिक दल भी इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। जिसके बाद एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर कांग्रेस ने 20 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्रा और ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News : दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ, 10 संभागों के 230 छात्र होंगे शामिल

Madhya Pradesh : जीतू पटवारी ने भी निकाली थी रैली 

बता दें, कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इसी बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में 4,892 रुपये प्रति क्विंटल (MSP)वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और शाम को उक्त प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा था। वहीं अब केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में सोयाबीन की खरीदी एमएसपी पर होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version