हरियाणा

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने जमानत पर बाहर आते किया कांड, वीडियो हुआ वायरल

blog_image_660d3a1227ff4

फरीदाबादः हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बजरंगी एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा नजर आ रहा है, लेकिन उसने युवक को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।

जमानत पर बाहर आते ही किया कांड

फिलहाल पुलिस ने बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू करने की बात कही है। दरअसल पिछले साल हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आए बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक शख्स को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: बीजापुर में सबसे बड़ी मुठभेड़, दो महिलाओं समेत अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद

वीडियो में बिट्टू बजरंगी एक युवक को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक और वीडियो है, जिसमें एक महिला भी एक युवक को पीटती नजर आ रही है। इस वीडियो को बिट्टू बजरंगी ने अपने स्टेटस पर पोस्ट किया और यह वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया और उन्होंने पीड़िता की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों ने उस पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और उसके बाद उसे बुरी तरह पीटा। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बिट्टू बजरंगी पर उठे सवाल

लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिट्टू बजरंगी को एक युवक को सरेआम पीटने का अधिकार किसने दिया? मौके पर मौजूद उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने बिट्टू को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? दरअसल, बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत के बाद उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें एक पुलिसकर्मी मुहैया कराया है। ये वही पुलिसकर्मी है जो वीडियो में नजर आ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)