Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाFaridabad: मंत्री मूलचंद शर्मा ने मार्केट कमेटी के कार्यालय का किया औचक...

Faridabad: मंत्री मूलचंद शर्मा ने मार्केट कमेटी के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कही ये बात

फरीदाबाद : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शुक्रवार दोपहर बल्लभगढ़ मंडी पहुंचे और मार्केट कमेटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वहीं इस मौके पर मौजूद खाद्य आपूर्ति विभाग व मार्केट कमेटी के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जहां सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंडी में गेहूं की आवक की जानकारी ली। वहीं मंडी के सहायक सचिव इंद्रपाल ने मंत्री मूलचंद शर्मा को जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में अभी तक करीब 15 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है और सरकारी खरीद का इंतजार है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को बल्लभगढ़ मंडी में गेहूं लाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उन्होंने कहा कि किसानों को पीने के पानी के साथ-साथ फसल की कटाई, निराई, तुलाई सहित सभी व्यवस्थाओं का बेहतर प्लेटफार्म क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें-Corona Cases In Himachal: हिमाचल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, दो हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि किसान चिंता न करें। सरकार उनके साथ है, किसानों का कोई नुकसान नहीं होने देगी। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर गिरीश मिश्रा के अलावा आढ़ती विनोद कुमार, आढ़ती लाल सिंह, रमेश आढ़ती, काले पूर्व प्रधान सब्जी मंडी, गुलशन बंसल, ब्रजलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें