प्रदेश राजस्थान क्राइम

भारतीय रिजर्व बैंक की तिजोरियों में मिले 29 हजार रुपये के जाली नोट, शुरू हुई जांच

जयपुरः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नकली नोटों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाती है। लेकिन जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में ही नकली नोट मिले तो क्या कहा जाए? ऐसा ही मामला राजधानी जयपुर के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में सामने आया है। जहां भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तिजोरियों में नवम्बर 2019 से सितम्बर 2020 तक में जयपुर की विभिन्न बैंक शाखाओं से आए नोटों के बण्डलों में से 29 हजार रुपये के जाली नोट निकले है। अब ये नोट कैसे यहां तक पहुंचे अभी तक ये साफ नहीं हुआ है। इसके बाद आरबीआई के प्रबंधक की ओर से गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस की ओर से जीरों एफआईआर दर्ज कर जांच संबधित थानों को सौंपी गई है।

थानाधिकारी नरेन्द्र पारीक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) प्रबंधक जगदीश चंद्र पारीक ने गांधी नगर थाने में आठ मामले दर्ज कराए हैं कि साल 2019 मे नवम्बर महीने से लेकर साल 2020 के सितंबर महीने तक जयपुर शहर के जिले से नोटों से भरी तिजोरियों को बैंकों के माध्यम से आरबीआई भेजा गया था। उनकी जांच मे अब यह सामने आया है कि इन तिजोरियों में ढाई सौ नोट है सौ- सौ रुपये सहित अस्सी नोट पचास मिले है जो जाली नोट हैं। यह किस बैंक की गलती से हुआ है इसकी ही जांच के लिए अब मामले दर्ज करवाई गई हैं।

यह भी पढ़ेंः-नए कोविड वैरिएंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया को किया गया अलर्ट, मिला नया स्ट्रेन

आरबीआई प्रंबधक की दर्ज रिपोर्ट में बताया कि जयपुर शहर के जिले में स्थित मुद्रा तिजोरियों में ये जाली नोट मिले थे। इसलिए मामले यहां दर्ज कराए गए है। आरबीआई प्रबंधक की ओर से दिए गए बयानो के आधार पर मामले दर्ज कर संबधित थानों के सुपुर्द कर दिए हैं। आगे की जांच संबधित थानों की पुलिस कर रही है। संभव है कि जाली नोटों के मामले में बड़ा खुलासा जल्द ही हो सकता है। इसे लेकर आरबीआई प्रबंधन ने भी आंतरिक जांच शुरु कर दी है। ये तिजोरियां किन बैकों से आई थीं । इस बारे मे फिलहाल पड़ताल की जा रही है।