Lucknow में खोल रखा था फर्जी कॉल सेंटर, जॉब के नाम पर युवाओं को लगाते थे चुना, 4 दबोचे

15

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने आज मंगलवार इन्टरनेट व फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से शिक्षित युवकों को नौकरी का झांसा देकर धन उगाही करने वालेे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

यूपी एसटीएफ ने सुबह तीन बजे दबिश देकर इंदिरा नगर के सेक्टर 19 स्थित ओम प्लाजा फ्लैट नम्बर 305 से पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मीरजापुर निवासी राजन श्रीवास्वत, गोरखपुर निवासी राकेश शर्मा, प्रतापगढ़ निवासी सुरेन्द्र प्रताप सिंह और हरदोई निवासी सुमेन्द्र तिवारी के रूप में हुई। यह सभी वर्तमान में ओम प्लाजा फ्लैट न 305 से 0.19 इन्दिरानगर लखनऊ में निवास कर रहे थे। अभियुक्तों के पास से तीन अदद लैपटॉप, 70 मोबाइल, 97 विभिन्न कम्पनियों के कार्ड, 141 डाटा सीट, 13 चेक बुक, 9 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

इंदिरानगर सेक्टर 19 में बना रखा था ठगी का कारखाना

यूपी एसटीएफ को लखनऊ को काफी दिनों से फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित नवयुवकों से नौकरी के नाम पर धनउगाही करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी, जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की विभिन्न टीमों कोे अभिसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया। अभिसूचना के दौरान मंगलवार को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विगत तीन वर्षाे से लगातार फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित नव युवकों से नौकरी के नाम पर धनउगाही करने वाले संगठित गिरोह ओम प्लाजा इन्दिरानगर सेक्टर – 19 में कॉल सेन्टर खोल कर बेरोजगार नवयुवकों को गुमराह कर धन उगाही कर रहे है, इस सूचना पर एसटीएफ की टीम मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंचकर, आवष्यक घेराबन्दी करते हुये उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।

यह भी पढ़ें-करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, TMC सांसद नुसरत जहां से ED ने 6 घंटे तक की पूछताछ

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी की मुलाकत नोएडा में नौकरी करने के दौरान हुई थी जिसके पश्चात विगत 03 वर्षाे से हम लोग एक साथ फर्जी व कूटरचित नाम पतों पर प्री एक्टिवेटेड मोबाइल सिम कार्ड भारी मात्रा में खरीदते है, व इन्टरनेट के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों का डाटा डाउनलोड कर उन्हे फोन कॉल करके फर्जी नौकरीयों के नाम पर धन उगाही करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा-419/420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट में थाना गाजीपुर, जनपद लखनऊ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान