Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशनूंह हिंसाः हिंदू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, की ये मांग

नूंह हिंसाः हिंदू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, की ये मांग

जींदः नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुए हमले के विरोध में बुधवार को हिंदू संगठनों ने शहर में प्रदर्शन किया और डीसी डॉ. मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। जब डीसी ज्ञापन लेने लघु सचिवालय नहीं आए तो कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। बाद में डीसी डॉ. मनोज कुमार नीचे आये और मांगों से संबंधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन के माध्यम से मेवात के एसपी को निलंबित करने और धार्मिक यात्रा पर हमला करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई।

महावीर बिरौली ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

प्रदर्शन से पहले हिंदू एकता मंच, जयति-जयति हिंदू महान संगठन, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षक दल के कार्यकर्ता रानी तालाब पर एकत्र हुए। जयति-जयति हिंदू महान संगठन के अतुल चौहान, विहिप के हरीश रामकली, बजरंग दल के महावीर बिरौली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नूंह में निकाली जा रही धार्मिक यात्रा में हिंदुओं के साथ इतनी बर्बरता और हत्याएं जिहादियों की मानसिकता को दर्शाती हैं।

डीसी को सौंपा ज्ञापन

अतुल चौहान ने कहा कि आतंक की कोई जाति या धर्म नहीं होता। इनका काम आतंक फैलाना है। मेवात में आतंक फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो शहर बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नूंह में यात्रा के दौरान एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे, वे चैन से नहीं बैठेंगे। इसके बाद कर्मचारी शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ेंः-सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, देखने वालों का लग गया तांता, डॉक्टर रह गये हैरान

एसपी सुमित कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा, किसी भी व्यक्ति, जाति, धर्म, समुदाय को ठेस पहुंचाने के इरादे से कोई वीडियो, फोटो या रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर न डालें। यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई आपत्तिजनक पोस्ट किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें