Home चुनाव 2024 Haryana Election: चुनाव में वादों का शोर खत्म, अब जीत के दावों...

Haryana Election: चुनाव में वादों का शोर खत्म, अब जीत के दावों का दौर जारी

haryana-exit-polls-in-haryana-2024

Election Results Haryana 2024: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद अब चुनाव परिणामों पर चर्चा हो रही है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी दलों के प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वही चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन की सहृदयता जताई है।

Haryana Exit Poll Results 2024 के बाद कांग्रेस में उत्साह

8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से होने वाली मतगणना की तैयारियों में सभी ईवीएम (EVN) मशीनों को तीन सुरक्षा लेयर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरों (cctv camera) से निगरानी की जा रही है। चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीति के कट्टर विरोधी भी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद विभिन्न टीवी चैनलों ने भाजपा सरकार के जाने और कांग्रेस सरकार के आने का एग्जिट पोल दिखाया है।

Haryana Election में जीत को लेकर छिड़ी बहस

इस भविष्यवाणी से कांग्रेस के चेहरों पर मुस्कान आ गई है लेकिन भाजपा भी चुनाव में बहुमत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। चुनाव संपन्न होते ही कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे, इसको लेकर चुनावी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि सही जानकारी मतगणना के बाद ही मिल पाएगी। फिलहाल कार्यकर्ताओं को अपना-अपना प्रत्याशी जीतता हुआ नजर आ रहा है। कहीं यह बहस का विषय बन रहा है तो कहीं प्रत्याशी इसे सहजता से स्वीकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-AAP के एक और सांसद के घर ED की छापेमारी, भड़के सिसोदिया बोले- मोदी जी ने तोता-मैना को फिर छोड़ दिया

8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

वहीं कई लोग अपने प्रत्याशी को मंत्री बनते भी देखने लगे हैं। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में से यमुनानगर में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। जगाधरी में भी कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर नजर आ रही है। वहीं साढौरा में कांग्रेस और इनेलो-बसपा गठबंधन तथा रादौर में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है। मतगणना के लिए ईवीएम मशीनों को तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्ट्रांग रूम में रखा गया है तथा सीसीटीवी कैमरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्र का दौरा किया तथा बताया कि यमुनानगर में मतगणना के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मतगणना केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version