Home बंगाल Birbhum coal mine: कोयला खदान में विस्फोट से भीषण हादसा, पांच मजदूरों...

Birbhum coal mine: कोयला खदान में विस्फोट से भीषण हादसा, पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर

birbhum-coal-mine-blast-case-2024

Birbhum coal mine accident case: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के खैरासोल प्रखंड अंतर्गत लोकपुर थाना क्षेत्र के भदुलिया गांव में सोमवार को कोयला खदान में भीषण हादसा हो गया। गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (GMPL) कोयला खदान में हुए इस विस्फोट में अब तक पांच मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इसमें भी कई मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोयला निकालते समय हुआ हादसा

हादसे को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के बाद खदान में मौजूद अधिकारी और उच्च प्रबंधन के कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार विस्फोट के कारण मृतक मजदूरों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। इस घटना में घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है और बचे हुए लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। यह घटना सोमवार सुबह उस समय हुई जब मजदूर कोयला निकालने में लगे थे।

विस्फोटकों की लापरवाही आ रही सामने

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि कोयला निकालने के दौरान विस्फोटकों के लापरवाही से इस्तेमाल की वजह से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीरभूम (Birbhum) के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं बचे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत कार्य तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Palanpur Road Accident : सड़क किनारे रेलिंग से टकराई बस, हादसे में 4 की मौत, 25 से ज्यादा यात्री घायल

Birbhum में इससे पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी

इससे पहले जनवरी 2023 में पश्चिम बंगाल के कुल्टी में अवैध रूप से कोयला खदान खोद रहे कई लोग खदान की छत गिरने से फंस गए थे। खदान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) की थी और फंसे हुए लोग कथित तौर पर खदान से अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version