ED Raids on AAP MP Sanjeev Arora: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी की है। ईडी की यह छापेमारी आप सांसद के जालंधर स्थित आवास सोमवार सुबह से चल रही। राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर धोखाधड़ी के जरिए जमीन हड़पने का आरोप है। ईडी ने संजीव के साथ मशहूर कारोबारी हेमंत सूद के घर पर भी छापेमारी की है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ईडी ने जालंधर में चंद्रशेखर अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।
छापेमारी पर भड़के सिसोदिया
इस छापेमारी पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज फिर मोदी जी ने फिर अपने तोता-मैना (ईडी-सीबीआई) को छोड़ दिया है। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और मेरे घर पर छापेमारी की, लेकिन कहीं से कुछ नहीं मिला। अब ये लोग संजीव अरोड़ा जी के घर पर ईडी की छापेमारी कर रहे हैं। इनका सिर्फ और सिर्फ मकसद आम आदमी पार्टी को दबाना और तोड़ना है।”
सिसोदिया ने आगे कहा कि आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, आम आदमी पार्टी न रुकेगी, न बिकेगी और न ही किसी के सामने झुकेगी। भाजपा किसी भी कीमत पर आप को खत्म करना चाहती है, लेकिन हमारे नेता और कार्यकर्ता इन झूठे और फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। “
ये भी पढ़ेंः- लैंड फॉर जॉब केस: लालू फैमिली को बड़ी राहत, लालू-तेजस्वी और तेज प्रताप को कोर्ट से मिली जमानत
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा
आप सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) पर ईडी (ED) की छापेमारी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यह भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं है। ऐसा लगता है कि वे किसी पार्टी के पीछे पड़े हैं। वे अपनी पूरी ताकत लगाकर एक पार्टी और उसके नेताओं को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है, भगवान हमारे साथ हैं, इसलिए हमें डर नहीं है।”
वहीं, आप ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब में सरकार बनाई है और राष्ट्रीय स्तर पर खुद को मजबूत किया है, तब से केंद्र की भाजपा सरकार लगातार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर हमारे नेताओं को निशाना बना रही है।
हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है। वह अपनी जांच के तहत कार्रवाई कर रही है। दरअसल संजीव अरोड़ा पर अपनी कंपनी के नाम पर करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी से हासिल करने का आरोप है। साथ ही महादेव ऐप मामले में भी उनका नाम सामने आया था।