Shimla News: आबकारी विभाग ने दिसंबर माह में राज्य भर में चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 1082 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है और 37,857 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया गया है। विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना और नियमित निरीक्षण के आधार पर की है।
Shimla News: आबकारी आयुक्त ने दी जानकारी
आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि, विभाग की विभिन्न टीमों ने राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध शराब और कच्ची लाहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 13 दिसंबर को नूरपुर जिले के अधिकारियों की टीम ने बसंतपुर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर 16,000 लीटर लाहन को नष्ट किया। इसके अलावा, 15 दिसंबर को इंदौरा उप-मंडल के उलेहरियां, बरोटा और बसंतपुर के क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई, जिसमें 15,000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
ये भी पढ़ें: श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने PM मोदी से किया बड़ा वादा, रक्षा-ऊर्जा समेत हुए कई समझौते
Shimla News : भारी मात्रा में अवैध शराब को किया नष्ट
बिलासपुर जिले के अधिकारियों ने भी 12 दिसंबर को दबाट, माजरी और लेहड़ी के इलाकों में छापेमारी के दौरान 2450 लीटर कच्ची लाहन और दो कच्ची भट्टियों को नष्ट किया। इसी दिन चम्बा जिले के अधिकारियों ने कोलका जंगल में छापेमारी करते हुए 2000 लीटर लाहन नष्ट किया। दिसंबर माह में सोलन जिले से 323 बल्क लीटर, मंडी जिले से 217 बल्क लीटर और ऊना जिले से 211 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। कुल मिलाकर राज्यभर से 1082 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 37,857 लीटर कच्ची लाहन नष्ट की गई।
बता दें, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान को जारी रखने और राज्य में अवैध शराब एवं लाहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।