EV charging: सूबे में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की समस्या नहीं होगी। ईवी वाहनों के चार्जिंग के लिए न्यूनतम दर पर चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपी रिन्यूवेबिल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (यूपी रेव) नाम से नई कम्पनी गठित करने का फैसला लिया गया है।
प्रदेश में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले यूपीपीसीएल के अधीन यह कम्पनी काम करेगी। प्रदेश में निजी के अलावा सार्वजनिक परिवहन में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद निरंतर बढ़ती जा रही है, बावजूद इसके ईवी वाहनों की चार्जिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में आने वाले समय में ईवी वाहनों की चार्जिंग की समस्या न हो, इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन ने प्रदेश सरकार को एक कम्पनी बनाने का प्रस्ताव भेजा था। यूपीपीसीएल के प्रस्ताव पर सरकार ने यूपी रेव नाम से नई कम्पनी गठित करने को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें-पंजाब में जहरीली शराब का कहर, अब तक 18 लोगों की मौत, जांच के लिए SIT गठित
यह कम्पनी यूपीपीसीएल के नियंत्रण में काम करेगी। सौ प्रतिशत पावर कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली कम्पनी का मुख्यालय शक्ति भवन में होगा। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ही कम्पनी का भी दायित्व संभालेंगे। कम्पनी अधिनियम-2013 के तहत गठित कम्पनी के प्रबंध निदेशक की नियुक्ति प्रदेश सरकार करेगी। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 47 प्रतिशत की दर से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है।
अब ईवी के चार्जिंग के लिए देश में उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर अलग से कम्पनी गठित की जा रही है। ऊर्जा विभाग की विद्युत वितरण, पारेषण व उत्पादन कम्पनियों के पास प्रदेश भर में हर जगह पर पर्याप्त संख्या में लैंड बैंक के साथ विद्युत आपूर्ति का बेहतर नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में अब गठित होने वाली कम्पनी के माध्यम से ईवी चार्जिंग की सुविधा राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही शहर में जगह-जगह उपलब्ध कराया जाएगा, जल्द ही इस सम्बंध में बिजनेस मॉडल तैयार कराया जाएगा।
एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 14 चार्जिंग स्टेशन
एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को लेकर चार्जिंग स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखण्ड, पूर्वांवल व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 14 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरी स्वैपिंग सिस्टम यानी बैटरी बदलने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए सर्वे का काम जल्द शुरू होगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार, बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर चार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर दो चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाना है। मीटर से पहले का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर यूपीडा बनाएगा। इनके निर्माण के लिए बीते वर्ष 20 अक्टूबर को टेंडर आमंत्रित किए गए थे। टेंडर में छह कम्पनियों ने आवेदन किया था।
(रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय, लखनऊ)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)