UP Weather Update: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। पिछले कई दिनों से चल रही सर्द हवाएं लोगों की परीक्षा ले रही हैं। ठंड ने लोगों की रात की नींद उड़ा दी है। तापमान इतना नीचे गिर गया है कि लोगों को प्रयागराज में लेह, शिमला, लद्दाख, मनाली जैसी ठंड का एहसास होने लगा है।
UP Weather: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी सर्दी के जारी रहने की संभावना जताई है। यूपी में पिछले कई दिनों से लोगों ने सूरज को नाम मात्र के लिए ही देखा है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी थम जाती है। वहीं सर्द हवाएं ठंड को और भी बढ़ा रही हैं। लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः- तेज हवा से मिली घने कोहरे से निजात, AQI में भी आई कमी
UP Weather: यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है। आज प्रदेश में कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
दूसरी ओर, बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम अलाव की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन कुछ इलाकों में यह व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसके चलते हम लोग खुद ही लकड़ियां लाकर जला रहे हैं। नगर निगम से अपील की गई है कि वह सभी जगह अलाव की व्यवस्था करें, ताकि लोगों और राहगीरों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा मिल सके।