Home उत्तर प्रदेश घर में घुसकर अपराधियों ने भाजपा नेता पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर

घर में घुसकर अपराधियों ने भाजपा नेता पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के फाफामऊ थाना क्षेत्र के लेहरा गांव में भाजपा के किसान मोर्चा के नेता पर घर में घुस कर अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल भाजपा नेता को उपचार के लिए शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां भाजपा नेता की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी पर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार फाफामऊ के लेहरा गांव निवासी अजय शर्मा (30) भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता है। पुलिस के मुताबिक देर रात असलहों के साथ चार अपराधी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही अजय शर्मा ने दरवाजा खोला वैसे ही अपराधी घर के अन्दर घुस गये और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। इस दौरान गोली लगने से भाजपा नेता अजय शर्मा घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। परिवार के लोग व पड़ोसी ने उन्हें घायल हालत में उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते ही स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिवार के लोग उन्हें स्वरूपरानी लेकर पहुंचे तो उपचार में लापरवाही के चलते उन्हें शहर में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर चले गए। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-पपीते का फल ही नहीं पत्तियां-बीज भी हैं सेहत के लिए…

उधर, वारदात की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सोरांव समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमले की वजह पुरानी रंजिश मान रही है। सूत्रों की माने तो भाजपा नेता अजय शर्मा प्रापर्टी डीलिंग के कार्य से जुड़े हुए है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के साथ ही संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि रात में अपराधियों ने भाजपा नेता को गोली मारी है। जांच जारी है, परिवार के लोगों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। हालांकि संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version