Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया खेली जाने वाली बहुचर्चित सीरीज एशेज का आगाज हो गया है। एजबस्टन में शुक्रवार को शुरू हुयी एशेज (Ashes 2023) सीरीज के पहले टेस्ट के पहले ही दिन ऐसी घटना घटी जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए। उधर, बोल्ड होने के बाद खुद हैरी ब्रूक भी हैरान रह गए, मानो उनकी दुनिया ही इस कदर तबाह हो गई कि शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन उनके विकेट से कंगारू खेमे में उत्साह जरूर फैल गया।
ये भी पढ़ें..जुलाई में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, ये रहा पूरा शेड्यूल
अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए ब्रूक
हालांकि हैरी ब्रूक ने आउट होने से पहले 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन की अच्छी पारी खेली। और जब लगा कि उन्होंने बड़ी पारी खेलने के लिए जरूरी बाधा पार कर ली है तो नाथन लायन की गेंद ने उनकी पारी पलट दी। यह नाथन द्वारा फेंके गए 38वें ओवर की दूसरी गेंद थी, जिसे हिट करने के बाद अतिरिक्त स्पिन और उछाल मिली। साथ ही इसने रफ्तार भी पकड़ी, जिससे यह हैरी के थाई पैड से टकराकर हवा में जा गिरा। न तो विकेटकीपर, न ही स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक और न ही बैकवर्ड शॉर्ट लेग क्षेत्ररक्षक को पता था कि गेंद कहाँ गई।
A freak dismissal.
Live clips/Scorecard: https://t.co/TZMO0eJDwY pic.twitter.com/cIUQaANJ2x
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)