Home फीचर्ड बहनों की जिंदगी बदलना ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य-शिवराज सिंह चौहान

बहनों की जिंदगी बदलना ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य-शिवराज सिंह चौहान

CM Shivraj
 

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ( Shivraj Singh Chouhan) चौहान ने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। बहनों को आगे बढ़ाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने के अवसर प्रदान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के अद्भुत प्रयास हो रहे हैं। सीएम ने कहा लाडली बहना योजना इन्हीं प्रयासों में से एक है। राज्य में आजीविका मिशन की बहनों की आय कम से कम 10 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए, ताकि वे लखपति क्लब से जुड़ सकें। बहनों की दरिद्रता दूर कर उन्हें समृद्धि की ओर ले जाएं।

आजीविका मिशन से दूर होगी बहनों की गरीबी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार देर शाम अपने निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन के सभागार में स्व-सहायता समूह के संकुल स्तरीय संगठनों की अध्यक्ष बहनों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन बहनों की गरीबी दूर करने की दिशा में सशक्त माध्यम के रूप में कार्य कर रहा है। आजीविका मिशन बहनों में जागरुकता पैदा कर रहा है। आज बहनों में विश्वास और भरोसा बढ़ रहा है। बहनों का सम्मान समाज में बढ़ा है। जो बहनें आजीविका मिशन से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..UP: अब मात्र 100 रुपए में जुड़वा सकेंगे कटा हुआ बिजली कनेक्शन

उन्होंने कहा कि बहनों को आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से अपने जीवन को मजबूत करना है। बहनों को लाडली बहना सेना से जोड़कर संगठित किया जा रहा है। इससे सेना की बहनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही बहनों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने में भी कारगर साबित होगी। प्यारी बहनें एक परिवार की तरह होती हैं।

बहनों की मिल रही हैं दुआएं

मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना के संबंध में आजीविका मिशन की बहनों से संवाद किया। बहनों ने कहा कि यह योजना हमारे लिए बहुत उपयोगी है और हमें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर दे रही है। लाड़ली बहना योजना के लिए आपको बहनों से ढेरों आशीर्वाद मिल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version