श्रीनगरः मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ जोलवा गांव में हुई, जहां पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। एक संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने यहां तीन आतंकी मारे गए। यहां मुठभेड़ गुरुवार को ही शुरू हुई थी, जिसमें अब तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें..पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए केंद्र ने बनाई कमेटी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। फिलहाल पुलिस अंतकियों पहचान करने में जुटे है। सुरक्षाबलों ने मारे गए अतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।”
दरअसल सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरु कर दिया। इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।
पिछले 7 दिनों में 5वीं मुठभेड़
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन लगातार जारी हैं। इससे पहले बुधवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। साल 2022 के शुरुआती 7 दिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 5वीं मुठभेड़ है। हाल ही में सेना ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 9 आतंकियों को ढेर कर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)