उत्तर प्रदेश क्राइम

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। लोनी बॉर्डर इलाके में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक को कॉम्बिंग के बाद पकड़ लिया गया। लोनी बॉर्डर इलाके में 10 जनवरी की रात एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी हुई थी। करीब 12-13 चोरों ने लोहे की रॉड से दुकान का शटर उठाया और करीब 40 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिये। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस पर की फायरिंग

इतनी बड़ी संख्या में उपद्रवियों को देखकर लोगों ने उस वक्त पुलिस की कार्यशैली पर काफी सवाल उठाए थे। अंकुर विहार इलाके के एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया, 30 जनवरी की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि यह गैंग फिर से सक्रिय है और कोई नई वारदात करने की तैयारी में है। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस, स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने लालबाग क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान तीन लोग टार्च लेकर आते दिखे। पुलिस को देख वे फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े।

आभूषण व पिस्तौल बरामद

घायल बदमाशों के नाम परशुराम और धर्मेंद्र हैं, जबकि तीसरा साथी कुत्ती है। तीनों आरोपियों के पास से कुछ आभूषण और दो पिस्तौल बरामद किये गये हैं। पूछताछ में आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके गिरोह के कुछ सदस्यों के नाम और पते मिले। उसकी तलाश में टीमें भेजी गई हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)