Home फीचर्ड Emergency Review: कहीं विरोध… तो कहीं कंगना के दमदार ‘एक्टिंग और कहानी’...

Emergency Review: कहीं विरोध… तो कहीं कंगना के दमदार ‘एक्टिंग और कहानी’ की तारीफ

kangana ranaut- emergency

Emergency Review: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और उनके द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पंजाब में फिल्म इमरजेंसी का कड़ा विरोध हो रहा है। वहीं चंडीगढ़ में भी सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई। दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है।

Emergency Review: लोगों ने की फिल्म की तारीफ

फिल्म का पहला शो देखकर बाहर आए लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिल्म बेहतर है। दर्शक फिल्म की तारीफ करते नजर आए। दर्शकों ने कहा कि इस फिल्म में आपातकाल से जुड़े कई सीन दिखाए गए हैं। क्या फैसले लिए गए? इनमें से कौन से देशहित में थे और कौन से नहीं, ये दिखाए गए हैं।

फिल्म देखने आए एक दर्शक ने कहा, “फिल्म अच्छी है और इसमें आपातकाल से जुड़े दृश्य दिखाए गए हैं। सिखों से जुड़ी कोई खास बात नहीं दिखाई गई है। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। इसमें कई फैसले लिए गए, इनमें से कुछ देश के हित में थे और कुछ देश के हित में नहीं थे। फिल्म की कहानी और कलाकार दोनों ही बेहतरीन हैं।”

एक अन्य दर्शक ने कहा, “फिल्म बहुत प्यारी है और इसमें सिर्फ सच्चाई दिखाई गई है। इसमें कुछ भी विवादित नहीं है, फिल्म बहुत अच्छी है।” एक महिला दर्शक ने कहा, “फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है और सभी को यह फिल्म परिवार के साथ देखनी चाहिए। ‘इमरजेंसी’ में देश का इतिहास बताया गया है। फिल्म के कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म दिखाती है कि राजनीति कैसे की जाती है।”

Emergency Review: पंजाब में फिल्म का विरोध

शुक्रवार को रिलीज हुई ‘इमरजेंसी’ को लेकर अमृतसर, मोहाली और पंजाब के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। अमृतसर के साथ-साथ मोहाली में भी कंगना रनौत अभिनीत ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। प्रदर्शन कर रहे चरणजीत सिंह ने कहा, “आज सिख समुदाय का कोई भी व्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं है। इस फिल्म में सिख समुदाय के लोगों की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan का हमलावर पकड़ा गया ? पुलिस के हत्थे चढ़ा CCTV में दिखा संदिग्ध

मैं कहूंगा कि ऐसी फिल्मों के पीछे एक साजिश है, ताकि सिख समुदाय को पूरी दुनिया में बदनाम किया जा सके। सभी जानते हैं कि सिख समुदाय का इतिहास गौरवशाली रहा है, जिसे कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और वे हमें बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं। लेकिन, हम किसी भी कीमत पर उनके नापाक मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।”

Emergency Review: मुख्य भूमिका में कंगना रनौत

‘इमरजेंसी’ में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसका निर्देशन भी किया है। इसमें उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इमरजेंसी इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर भी अहम भूमिका में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version