Elvish Yadav Arrest: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सांप के जहर मामले में हुई है। इससे पहले एल्विश से पुलिस ने लंबी पूछताछ की। कुछ दिनों पहले सांपों के जहर को सप्लाई करने वाले मामले में एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा था। जांच में एल्विश यादव का नाम सामने आया था।
बता दें कि जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट करने के मामले में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। वहीं मामले की जांच में नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था इनके पास से सांपों की कई प्रजातियां मिली थी। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने एल्विश यादव को आरोपी बनाया था।
इसके बाद इस मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, इस दौरान कई सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद थे। लंबी पूछताछ के बाद एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
हाल ही में चर्चा में आए थे एल्विश यादव
एल्विश ने गुरुग्राम के लोकप्रिय यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की बेरहमी से पिटाई की थी। यूट्यूबर मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एल्विश यादव ने मैक्शटर्न की पिटाई करता दिख रहा था।वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर एल्विस को लोग ट्रोल करने लगे और हैशटैग गुंडा ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा, लोग एल्विश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे।
एल्विश और मैक्सटर्न के बीच क्या विवाद है?
दरअसल, कुछ दिन पहले एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी को एक क्रिकेट मैच में साथ देखा गया था। मैक्सटर्न ने इसके लिए एल्विश का मज़ाक उड़ाया। मैकस्टर्न ने ट्विटर पर एल्विश और मुनव्वर के कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके “बिग बॉस ओटीटी 2” के विजेता के खिलाफ बोल रहे थे। इससे एल्विश क्रोधित हो गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)