Har Ghar Tiranga: सरकारी हैंडपंप व बिजली के खंभे भी दे रहे हैं ‘आजादी’ का संदेश

103

फिरोजाबादः देश व प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिये हर घर तिरंगा के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही फिरोजाबाद जिले का एक गांव ऐसा भी है, जिस गांव में लगे सरकारी हैंडपम्प व विद्युत खम्भें भी आजादी का संदेश दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव 11 से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा। अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिये देश व उत्तर प्रदेश के साथ फिरोजाबाद जनपद में तैयारियां जोरों पर है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाई गई हर घर तिरंगा की मुहिम को सफल बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, अब महागठबंधन के साथ बनाएंगे नई सरकार

फिरोजाबाद जिले के नारखी विकास खण्ड का गांव कायथा आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिये पूरी तरह से सज चुका है। इस गांव के सरकारी हैंडपम्प से लेकर विद्युत खम्भें भी तिरंगा के रंग में रंगे हुये हैं, जो आजादी का संदेश दे रहे हैं। गांव के ग्रामीण भी ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये इस कार्य से खुश हैं। उनका कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिये हैंडपम्प व खम्भों पर तिरंगा रंग की पेटिंग करायी गई है। जिससे पूरा गांव तिरंगामय हो गया है।

ग्राम प्रधान दिनेश बघेल का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘हर घर तिरंगा’ की जो मुहिम है उसे और आगे बढ़ाने के उद्धेश्य से उन्होंने यह कदम उठाया है। गांव के सरकारी हैंडकम्प व सरकारी विद्युत खम्भों को तिरंगा के रंग में रंगवाया गया है। जिससे आने वाली पीढ़ी आजादी का सही मायने में अर्थ समझ सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)