भोपाल: मध्य प्रदेश के 6 जिलों में 19 नगरीय निकायों के चुनाव शुरु हो गए है। शु्क्रवार को जिलें में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गए है। शंतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो इसके लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। मध्य प्रदेश के जिन निकायों में मतदान हो रहे हैं। उनमें इंदौर संभाग के 3 जिलों के 17 निकाय, (नगर पालिका, नगर परिषद) शामिल है।
बता दें कि देश के अधिकतर राज्यों में ठड़ से लोगों को राहत है, लेकिन मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। इसी बीच प्रदेश के 19 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। इनमें 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद शामिल है। इन 6 जिलों में 19 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए 343 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए लगभग 5 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए है। इन केंद्र में सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरु हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 15 जिलों में कड़ाके की ठंड व बारिश…
मालूम हो कि जिन निकायों में चुनाव हो रहे हैं। वह इंदौर संभाग के धार बड़वानी और खंडवा जिलों में नगर पालिका व नगर परिषद शामिल है। बड़वानी में नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा धार जिले में धार मानवर व पीथमपुर, गुना जिले में राघौगढ़-विजयपुर शामिल है जहां चुनाव होगा। इसी प्रकार नगर परिषदों में धार जिले में धामनोद, धरमपुरी, कुक्षी, राजगढ़, सरदार पुर, डही, अनूपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की खेतिया, पलसूद, पानसेमल, राजपुर और अंजड़ में भी निर्वाचन होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)