प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

मध्य प्रदेश के 15 जिलों में कड़ाके की ठंड व बारिश की संभावना, इस कारण आया है मौसम में बदलाव

madhya-pradesh-weather-update

भोपाल: ईरान के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है।  जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो दिन रात में ठंड रहेगी।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, भोपाल- इंदौर सहित कई शहरों में जबरदस्त ठंड हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 15 जिलों में 22 जनवरी से 25 जनवरी यानी तीन दिन बारिश की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं, राजधानी भोपाल में भी बदल छाए रहे सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना काफी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक ईरान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इस वजह से चंबल ग्वालियर बुंदेलखंड में 21 जनवरी से बादल छाने लगेंगे, जिसके कारण हल्की बुंदा-बांदी हो सकती है। इसके अलावा राजधानी में भी बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की काफी कम संभावना है।  वही इंदौर की बात करें तो यहां मौसम साफ रहेगा और ठंड भी कम रहेगी। वहीं, 25 जनवरी के बाद मध्य प्रदेश में कोहरा छाना फिर से शुरु हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों ने खोला मोर्चा, समर्थन में उतरी...

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ग्वालियर, गुना शिवपुरी, दतिया अशोकनगर, भिंड श्योर सहित बुंदेलखंड के दतिया टीकमगढ़ दमोह, सागर छतरपुर, निवाड़ी और पन्नी में हल्की बारिश होने की संभावना है। कोहरे के हटने के बाद प्रदेश में फिर से कड़ाके की ठंड शुरु हो जाएगी, जो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगी। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

आज प्रदेश के कई जिलों में चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मौसम में बदलाव दिखेंगे। ग्वालियर, छतरपुर, उमरिया व दतिया में शीतलहर चलेगी जो 14 से 16 किलोमीटर प्रति-घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं बहेगी। प्रदेश के अधिकतर शहरों में रात का पारा करीब 10 डिग्री के नीचे रहने की संभावना है। दिन का तापमान 22 से 28 डिग्री के बीच रहेगा। फिलहाल नौगांव, ग्वालियर खजुराहो  में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)