Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनिर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाता सूची, यूपी में बढ़े 52.80 लाख...

निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाता सूची, यूपी में बढ़े 52.80 लाख नये मतदाता

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राज्य की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया। सूची में 52 लाख 80 हजार 882 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इनमें 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष, 28 लाख 86 हजार 988 महिलाएं और 1636 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदाता सूची जारी करने के बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि यूपी में कुल 15 करोड़ दो लाख 84 हजार 05 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,04,52,736, महिलाओं की 6,98,22,416 और तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 8,853 है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान दावे और आपत्तियां भी प्राप्त की गईं और उनके निस्तारण के बाद मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सूची में 14 लाख 66 हजार 470 युवा मतदाता जोड़े गए हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल है। सूची में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 89 हजार 902 है। इसमें 10 लाख 62 हजार 410 पुरुष व 9 लाख 26 हजार 945 महिलाएं और 547 तृतीय लिंग के युवा हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची प्रदेश के सभी मतदान स्थलों के संबंधित बूथ पर अगले एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित की जाएगी जिसमें सभी मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से सूची में अपना नाम देखने की अपील की है। प्रदेश में इस समय कुल एक लाख 74 हजार 351 पोलिंग स्टेशन हैं।

मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान इस बात का पूरा प्रयास किया गया कि कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाये तथापि यदि किसी का नाम किसी कारण से छूट गया हो तो वह अपना नाम आनलाइन अथवा आफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में शामिल करा सकता है।

यह भी पढ़ें-IND vs SA 2nd Test: 266 रन पर भारत की दूसरी पारी सिमटी, दक्षिण अफ्रीका को 240 का लक्ष्य

चुनाव की घोषणा किसी भी दिन
एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के लिए आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आयोग चुनाव कराने को पूरी तरह तैयार है। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद निर्वाचन आयोग अब किसी भी दिन चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें