IND vs SA 2nd Test: 266 रन पर भारत की दूसरी पारी सिमटी, दक्षिण अफ्रीका को 240 का लक्ष्य

जोहान्सबर्गः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वांडर्स स्टेडियम में यहां दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी 266 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का आसान लक्ष्य मिला है। बता दें कि जोहानिसबर्ग में अफ्रीका सिर्फ एक बार 200 से ज्यादा रनों का पीछा कर पाया है। वहीं अपनी जमीन पर भी अफ्रीकी टीम सिर्फ दो बार 237 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा कर पाई है। हालांकि भारत ने जोहानिसबर्ग के मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। इस मैच में भी टीम इंडिया के गेंदबाज यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें..Bulli bai विवाद पर बोले खड़गे, BJP-RSS के हाथों के मोहरे बन गए युवा

इससे पहले भारत के लिए तीसरे दिन रहाणे और पुजारा ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शतकीय साझेदारी की थी और टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में लाए थे। लेकिन बाद अफ्रीकी गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और भारत को 266 रन पर ही रोक दिया। उससे पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आठ रन बनाकर गेंदबाज मार्को के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, मयंक अग्रवाल 37 गेंदों में 23 रन बनाकर ओलिवियर के गेंद में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 86 गेंदों में 53 रन बनाकर गेंदबाज रबाडा के ओवर में विकेट गंवा बैठे। अंजिक्य रहाणे भी 78 गेंदों में एक छक्का और आठ चौके के साथ 58 रन बनाकर राबाडा के ओवर में आउट हो गए। ऋषभ पंत शून्य पर और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर आउट हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)