Home महाराष्ट्र Sharad Pawar के भाई की कंपनी में चुनाव आयोग ने किया सर्च...

Sharad Pawar के भाई की कंपनी में चुनाव आयोग ने किया सर्च ऑपरेशन

mumbai-news

Maharashtra Assembly Polls : पुणे जिले में स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के भाई की शरयू मोटर्स (Sharyu Motors) नामक कंपनी में बीती रात चुनाव आयोग की टीम ने तलाशी ली। तलाशी में कुछ न मिलने की जानकारी बारामती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी वैभव नावडकर ने दी है। बारामती में इस सर्च ऑपरेशन की चर्चा है।

शरयू मोटर्स कंपनी के खिलाफ मिली थी शिकायत  

वैभव नावडकर (Vaibhav Navadkar)ने बताया कि, चुनाव आयोग को शरयू मोटर्स कंपनी के बारे में अज्ञात व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर सोमवार देर रात शरयू मोटर्स कंपनी में चुनाव आयोग की टीम ने पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन किया। इसके साथ ही नावडकर ने बताया कि, तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें : Jharkhand Elections: दूसरे चरण में CM हेमंत सोरेन-बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Maharashtra Assembly Polls: युगेंद्र पवार ने किया जनसभा का आयोजन   

उल्लेखनीय है कि, बारामती विधानसभा क्षेत्र में राकांपा एसपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सामना उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से है। वहीं सोमवार को युगेंद्र पवार की जनसभा में भारी भीड़ जमा हुई थी। युगेंद्र पवार ने बताया कि, उनकी सभा में जमा भारी भीड़ छापेमारी का कारण हो सकती है। यह सब परेशान करने का तरीका हो सकता है लेकिन अगर किसी ने शिकायत की और तलाशी ली गई, इससे उनके चुनाव पर कोई असर नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version