Home छत्तीसगढ़ CM Sai ने कहा- नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता की पूरे देश...

CM Sai ने कहा- नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता की पूरे देश में हो रही सराहना

success-achieved-in-naxal-operation-is-being-appreciated

रायपुरः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने सीआरपीएफ जवानों से कहा कि पिछले 11 महीनों में जिस तरह से आपने नक्सल आतंक को समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है, उसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। अपने घर-परिवार से दूर रहकर और सुख-सुविधाओं का त्याग कर आप बस्तर के विकास में जो योगदान दे रहे हैं, उससे आपने यहां के आदिवासी समुदाय के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को किया संबोधित

श्री साय ने यह बात सोमवार देर रात बस्तर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेड़वा कैंप में जवानों को संबोधित करते हुए कही। अचानक सीआरपीएफ कैंप पहुंचने पर जवानों ने आश्चर्य और खुशी के साथ विष्णुदेव साय का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बल के जवानों से मित्रवत तरीके से संवाद करते हुए कहा कि जब मैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए चित्रकोट आया था, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि आप सभी जवानों से मिलूं। पिछले 11 महीनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता में आप सभी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। मैं आप सभी के साहस को सलाम करता हूं।

2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प

नक्सल ऑपरेशन में आपको मिल रही सफलता की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। मैं जब भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलता हूं, तो वे नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ को मिल रही सफलता का जिक्र जरूर करते हैं। नक्सल ऑपरेशन में गृह मंत्री अमित शाह का निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में हमने वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करने का संकल्प लिया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी यही संदेश है।

यह भी पढ़ेंः-Jammu and Kashmir: शून्य से नीचे पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों ने कम समय में 200 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। 740 से अधिक माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है। वे हिंसा छोड़कर लोकतंत्र की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। हिंसा छोड़ चुके नक्सलियों के पुनर्वास के लिए सरकार ने ऐसी नीति बनाई है कि आने वाले दिनों में और भी अधिक संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कैंप में रात बिताने के अनुरोध पर उन्होंने भी कैंप में रात बिताई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version