उत्तराखंड

उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की मतदाताओं से ये अपील

trivendra-singh-rawat

हरिद्वार: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के उम्मीदवारों ने जनता से वोट करने की अपील की। हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हरिद्वार लोकसभा के सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों, नमस्कार, राम राम। 

पीएम  को लेकर क्या बोले नेता

हरिद्वार लोकसभा का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समृद्धि के लिए कई फैसले लिए हैं। मेरे लिए युवा, महिलाएं, किसान और गरीब, ये 4 जातियां हैं। मेरी सरकार उनकी समृद्धि के लिए काम करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। आपसे मेरी अपेक्षा है कि आपका आशीर्वाद मुझे वोट के रूप में मिले।

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण में इन दिग्गजों पर होगी राजनीतिक विरासत को बचाने की चुनौती

आर्थिक समृद्धि मेरा मिशन-त्रिवेन्द्र रावत

उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार लोकसभा की समृद्धि के लिए, यहां के विकास के लिए, यहां की शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए, बाढ़ से सुरक्षा के लिए मैं अपने किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मेरा मानना है कि शहरों और गांवों का विकास एक-दूसरे पर निर्भर है। ऐसे में दोनों की आर्थिक समृद्धि ही मेरा मिशन होगा।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)