Home उत्तर प्रदेश निर्वाचन दूत जलाएंगे मतदाता जागरूकता की अलख, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस

निर्वाचन दूत जलाएंगे मतदाता जागरूकता की अलख, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस

लखीमपुर खीरीः विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में जनपद खीरी में 23 फरवरी को होने वाले मतदान में 90 फीसद पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिले भर में मुहिम चला रहे है। इस मुहिम में प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी।

कलेक्ट्रेट स्थित अपने दफ्तर में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से चयनित सभी 35 मतदाता दूतों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता दूत उन क्षेत्रों पर फोकस करके काम करें, जहां गत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा। जागरूकता के लिए फील्ड में की जाने वाली गतिविधियों की रणनीति समझायी। उन्होंने कहा कि जनपद खीरी में 90 फीसद पार मतदान के लक्ष्य को लेकर हम सभी को एक टीम भावना से काम करना होगा, ताकि तय लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।

ग्रामीण अंचलों में भी प्रशासन चला रहा अवेयरनेस कैंपेन

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह स्वयं मतदाता जागरूकता अभियान का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर रहे हैं। जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध गतिविधियों से मतदाताओं को मत के महत्व समझाया जा रहा है। गांव-गली-मोहल्ला प्रशासन की टीमें मतदाता जागरूकता का पैगाम को प्रसारित कर रही हैं। इसके लिए प्रशासन ने ग्राम स्तरों पर भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं हैं। जिन पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर पंपलेट जागरूकता गीत सहित अन्य साहित्य प्रतिदिन प्रेषित किया जा रहा है। सभी गतिविधियों का डीएम स्वयं अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के समापन पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

शत-प्रतिशत मतदाताओं हेतु गांव-गांव पहुंचेगी डीएम की पाती

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले भर के ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, कोटेदार, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम सचिव को स्वयं पत्र भेज कर उनका अपेक्षित सहयोग मांगा है। सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता की दिशा में डीएम के प्रयास अनवरत जारी है। उनका पूरा प्रयास है कि जनपद खीरी 90 फ़ीसदी पार की डिमांड लक्ष्य के साथ मतदान करें।

Exit mobile version