Home उत्तर प्रदेश चुनावी समीक्षाः पलिया विधानसभा चुनाव में होगी कांटे की टक्कर, सभी पार्टियों...

चुनावी समीक्षाः पलिया विधानसभा चुनाव में होगी कांटे की टक्कर, सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

लखीमपुर खीरीः विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से ही तहसील का सियासी ताप बढ़ गया है। सभी दल अपने हिसाब से गोटियां बिछाने में जुटे हैं। हालांकि प्रमुख पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद से असमंजस बरकरार है।

2017 के चुनाव में 137 विधानसभा क्षेत्र की सीट पर भाजपा के उम्मीदवार रोमी सहानी ने अपना कब्जा जमाया था। इस बार सभी दल जोर आजमाइश कर बेहतर प्रदर्शन करने में जुटे हैं। विधानसभा में नए चेहरे के रूप में बसपा से डॉ. जाकिर हुसैन व समाजवादी पार्टी से प्रितइंदर सिंह काकू को टिकट देकर चुनावी समीकरण बदल दिए हैं। कोरोना के चलते रैलियों व सभाओं पर प्रतिबंध लगने से स्थानीय स्तर पर पार्टियां जूम मीटिंग के लिए पार्टियों के आइटी सेल को भी सक्रिय किया जा रहा है। दो बार के भाजपा विधायक रोमी सहानी को अपनी सीट बरकरार रखने के लिए इस बार पूरी ताकत झोंकनी पडेगी। सिख किसानों की बात करें तो वह तीन कृषि कानून को लेकर पहलें से ही भाजपा विरोधी है। वहीं मुस्लिम वोटर को भी रूझान भाजपा से हटा हुआ है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक वर्ग व नई सरकारी नौकरियां न मिलने के चलते युवा वर्ग पहले से भाजपा सरकार से नाराज चल रहा है। सूत्रों की माने तो पलिया विधान सभा में भाजपा में गुटबाजी रोमी सहानी को नुकसान पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ेंः-निर्वाचन दूत जलाएंगे मतदाता जागरूकता की अलख, इन क्षेत्रों पर होगा फोकस

जिसके चलते पलिया विधानसभा सीट पर काटें की टक्कर होने की संभावना क्षेत्रीय जनता कर रही है। अब बात करतें हैं समाजवादी पार्टी से प्रितइंदर सिंह काकू की जिनको पार्टी का सपोर्ट तो है मगर नए चेहरे पर वोटर दांव लगाने को तैयार नहीं दिख रहा है। ऐसा ही हाल कुछ बसपा प्रत्याशी डॉ. जाकिर हुसैन का भी है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी रिसाल अहमद को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट मिल जाने से मुस्लिम वोटर दो फाड़ हो जाऐगा। चुनावी चर्चा के बीच वोटरों में भी बहस होनी शुरू हो गई है कि इस बार कौन विधायक बनेगा। हर कोई अपने प्रत्याशी को जीता हुआ देखना चाहता है। किशोर कुमार का रोटी फिल्म का यह गीत पब्लिक है सब जानती है बिलकुल सही है। यह जनता बहुत समझदार हो गई है उसें अपना वोट किसे देना है आखिर तक पता नहीं चलने देती है। अंतिम समय में बटन कहां दबना है किसी को नही पता। पार्टियों के सभी प्रत्याशियों ने चुनावी समर में अपना-अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version