Haryana Election: लोकतंत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व दिव्यांग व्यक्तियों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों टोहाना, फतेहाबाद व रतिया में कुल 869 दिव्यांग व्यक्तियों व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों ने अपने वोट का प्रयोग किया है।
पोलिंग पार्टियों का किया गया गठन
सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंदीप कौर ने बताया कि जिले में 900 मतदाताओं ने फार्म 12डी भरकर घर बैठे मतदान करने की सहमति दी है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों का गठन कर दिया गया है तथा इन मतदाताओं के बीच घर-घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है। कुल 900 मतदाताओं में से 869 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ेंः-सरकार की इस पहल से आत्मनिर्भर बन रहीं छात्राएं, उज्ज्वल हो रहा भविष्य
इन्होंने किया घर से मतदान
उन्होंने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 202 बुजुर्गों व 61 दिव्यांग व्यक्तियों ने घर बैठे मतदान करने की सहमति दी है। इसके बदले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 198 बुजुर्गों व 60 दिव्यांग व्यक्तियों ने अपने वोट का प्रयोग किया है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के 237 बुजुर्गों तथा 71 दिव्यांग व्यक्तियों ने घर से ही मतदान करने के लिए सहमति दी, इनमें से 85 वर्ष से अधिक आयु के 227 बुजुर्गों तथा 67 दिव्यांग व्यक्तियों ने मतदान किया।
इसी प्रकार, रतिया विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के 253 बुजुर्गों तथा 76 दिव्यांग व्यक्तियों ने घर से ही मतदान करने के लिए फार्म 12डी भरा, इनमें से 85 वर्ष से अधिक आयु के 243 बुजुर्गों तथा 74 दिव्यांग व्यक्तियों ने मतदान किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)